6 मार्च से शुरू होगी गैलेक्सी एस20 सीरीज फोन की बिक्री, एक लाख रु. तक होगी गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 14 फरवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी एस20 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर मैक्स वेनबैच की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग गैलेक्सी एस20, एस20+ और एस20 अल्ट्रा की बिक्री 6 मार्च से शुरू हो सकती है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत $1300 यानी 92,720 रुपए के लगभग होगी।


इवेंट में लॉन्च होंगे सैमसंग के नए ईयरबड्स




  1.  


    गैलेक्सी एस20-सीरीज फोन्स को IP68 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर रेजिस्टेंट होंगे। टिप्सटर ने यह भी बताया कि गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत $1400 यानी करीब 99,500 रुपए तक होगी। हालांकि इसे पहले आई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की कीमत $800 यानी 57 हजार रुपए के लगभग होगी लेकिन मैक्स ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया।


     




  2.  


    सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप कंपनी का अपकमिंग क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा, जो बाजार में मौदूज मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को चुनौती देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी Z फ्लिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसमें ग्लास डिस्प्ले, 3300 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेनबैच ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग अपने नए गैलेक्सी बड्स प्लस की बिक्री $149.99 में करेगी, भारत में इसकी कीमत लगभग 10,700 रुपए तक होगी।


     




  3.  


    अपकमिंग गैलेक्सी बड्स प्लस सैमसंग के नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें पहले से बेहतर एक्टिव नॉइस आईसोलेशन मिलेगा। हाल ही में टिप्सटर इवान ब्लास ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी गैलेक्सी बड्स प्लस मुफ्त देगी। गैलेक्सी बड्स+ में 85mAh बैटरी मिलेगी, जिसमें 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। सिंगल चार्ज में इसमें चार घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकेंगे।


     




  4. गैलेक्सी फोल्ड का अपग्रेड वर्जन नहीं गैलेक्सी Z फ्लिप- मैक्स वेनबैच


     



    • मैक्स वेनबैच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नया गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड का सक्सेसर नहीं है। इसमें अलग तरह की फोल्डिंग स्क्रीन दी गई है। टिप्सटर के मुताबिक, गैलेक्सी फोल्ड के सक्सेसर को गैलेक्सी फोल्ड 2 नाम से साल के दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

    • वेनबैच ने आगे बताया कि नए गैलेक्सी फोल्ड 2 में 8 इंच की स्क्रीन, 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, अल्ट्रा-थिन ग्लास और एस-पेन स्टाइलस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन 5G क्षमताओं से लैस होगा जो स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।